रैली निकालकर किया उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूक- फज्ञेटो
ग्वालियर । प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के मार्केटिंग क्लब के तत्वावधान में उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार को जन जागरूकता रैली निकाल कर की गई। निदेशक डॉ. एसएस भाकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कॉलेज से शुरू हुई रैली पिंटो पार्क तिराहा, सूर्य मंदिर रोड, मेला ग्राउंड, गोले का मंदिर होते हुए वापस कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली में कॉलेज के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थी उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित स्लोगन, बैनर और पोसटर साथ लेकर चल रहे थे। स्थानीय बाजारों में स्टूडेंट्स ने छोटे-छोटे गु्रप्स में जाकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को उपभोक्ता हितों की जानकारी दी। मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन विभागाध्यक्ष्ज्ञ डॉ. शैलजा भाकर ने बताया कि सप्ताह के दौरान डिबेट, केस स्टडी, विशेष वार्ता और परिचर्चा आदि कार्यक्रम होंगे। रैली के समंवयक डॉ. रितुराज बाबर और प्रो. प्रांशमन पाराशर थे।