सीईओ खनियांधाना और पिछोर को नोटिस

सीईओ खनियांधाना और पिछोर को नोटिस


शिवपुरी। जिला पंचायत के सीईओ एचपी वर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं में लापरवाही बरतने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत पिछोर के सीईओ श्यामलाल टैगोर और जनपद पंचायत के खनियांधाना के सीईओ आरएस खरौले को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त नोटिस मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत संनिष्ठा व कर्तव्य परायणता में लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अवहेलना किए जाने पर दिया गया है।