सीएमएचओ को स्क्रीनिंग में स्वस्थ्य मिली थाईलैंड से लौटी युवती

सीएमएचओ को स्क्रीनिंग में स्वस्थ्य मिली थाईलैंड से लौटी युवती


भिंड(नप्र)। कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, जिले में कोरोना रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी ने 12 दिन की थाईलैंड यात्रा से लौटी युवती का चेकअप किया। स्क्रीनिंग में युवती बिल्कुल स्वस्थ्य मिली है। यहां बता दें कि स्वास्थ्य महकमे के पास केंद्र सरकार की ओर से युवती को लेकर अलर्ट भेजा गया था। सीएमएचओ का कहना है जिले में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट किया गया है। लोगों को भी जागरूक किया गया है।


लखनऊ से गए थे थाईलैंड की यात्रा पर


शहर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती (नईदुनिया पहचान उजागर नहीं करने के लिए युवती का नाम नहीं छाप रहा) की उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में ससुराल है। युवती बीती 12 फरवरी को पति के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से थाईलैंड की यात्रा के लिए रवाना हुई थी। 23 फरवरी को यह लोग थाईलैंड से वापस लौटे। वापसी में युवती पति के साथ ससुराल चली गई थी। 2 मार्च को युवती अपने मायके भिंड आई। इस दौरान स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट मिल चुका था कि थाईलैंड से लौटी युवती भिंड अपने घर पहुंची है। ऐसे में मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. मिश्रा, कोरोना रोकथाम नोडल अधिकारी डॉ. सोनी टीम को साथ लेकर चेकअप के लिए पहुंचे हैं। युवती पूरी तरह से स्वस्थ्य मिली है। चेकअप में टीम को किसी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। 




 



पड़ोस में भी विदेश से कोई आए तो स्वास्थ्य महकमे को दें सूचना


मंगलवार को देर शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशभर में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस की है। सीएमएचओ का कहना है कि शहर में आप रहते हैं और पड़ोस में किसी ने हाल में विदेश यात्रा की है तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमे को जरूर दें। इसके अलावा संदिग्ध नजर आने वाले मरीजों की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा सकती है। सुरक्षा ही कोरोना वायरस को रोकने का फिलहाल एक मात्र साधन है।