शादी के लिए छात्र के पीछे पड़ी लड़की, अपहरण-दुष्कर्म में फंसाने की धमकी

शादी के लिए छात्र के पीछे पड़ी लड़की, अपहरण-दुष्कर्म में फंसाने की धमकी


इंदौर। गोयल विहार (खजराना) निवासी अंकुर पांडे ने एक युवती के खिलाफ शिकायत की है। युवती शादी का दबाव बना रही है। अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देती है।


मंगलवार को अंकुर एएसपी (पूर्वी-2) राजेश रघुवंशी के पास पहुंचा और कहा कि मैं पीएससी की तैयारी कर रहा हूं। युवती से अप्रैल 2019 में खजराना मंदिर में मुलाकात हुई थी। बात करने के बहाने मोबाइल मांगा और उसका नंबर ले लिया। कुछ दिनों बाद बोली वह प्यार करती है। अंकुर ने कहा कि सिर्फ दोस्ती कर सकता हूं। लड़की ने आईफोन, सोने की चेन, ब्रेसलेट, पर्स देने का झांसा दिया। लेकिन अंकुर ने शादी और प्रेम से इन्कार कर दिया। उसके फोन नंबर भी ब्लैक लिस्ट करने पर अलग-अलग नंबरों से कॉल करने लगी। 28 फरवरी को फोन आया और कहा कि शादी तो करनी पड़ेगी। वह उसके घर आ धमकी और माता-पिता से कहा कि अंकुर से शादी करवा दो। उसे मंदिर भेजकर मांग भरवा दो। धमकाने के लिए उसने छोटी बहन को भी बुला लिया। शनिवार को उसकी बहन ने कॉल कर कहा कि मेरी बहन का अपहरण हो गया है। उसके पिता ने भी पूछताछ की और कहा कि मेरे बेटी को कुछ नहीं होना चाहिए। उसे कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोड़ेंगे। एएसपी ने खजराना थाने को जांच के निर्देश दिए हैं।