शराब के लिए रुपए न देने पर युवक से की मारपीट

शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पिछोर-दिनारा रोड एक युवक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट का कारण शराब के लिए रुपए न दिया जाना बताया जा रहा है। इंदर पुत्र धनीराम यादव निवासी सिकंदरा बैरियर ने बताया कि शनिवार को शाम के समय वह किसी काम से जा रहा था, तभी रास्ते में कल्लू ठाकुर, दीपू ठाकुर निवासी दिनारा, कुलदीप निवासी डामरोन थाना पिछोर मिल गए और शराब के लिए रुपए मांगने लगे। जब रुपए देने से मना किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज कर लात-घूसों से मारपीट कर दी और गाड़ी के कांच भी फोड़ दिए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।