शिवपुरी। जनता कर्फ्यू की अवधि समाप्त होने से पहले ही रविवार की शाम 6ः30 बजे कलेक्टर अनुग्रहा पी ने अहतियात के तौर पर शिवपुरी जिले में तत्काल प्रभाव से 24 मार्च तक लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इस फैसले से पहले कलेक्टर अधिकारियों के अलावा व्यापारियों और सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की। जिसके बाद जारी आदेश में साफ किया गया कि सोमवार से शिवपुरी जिले में सिर्फ 4 घंटे सुबह 7 से दोपहर 11 बजे तक सिर्फ सब्जी मंडी खुलेंगी और इसके अलावा दूध की दुकानों पर दूध् का विक्रय होगा। इसके अलावा शहर भर में कोई दुकानें नहीं खुलेंगी। इतना ही नहीं इस दौरान लोगों को भी सब्जी व दूध क्रय करने जाते समय बचाव के पूरे नियमों का पालन करना होगा। पुलिस व प्रशासन की निगरानी में मंडी व दूध की दुकानों पर सिर्फ उन्हें ही सामग्री दी जाएगी तो मास्क लगाकर पहुंचेंगे। इसके अलावा खरीद की मात्रा भी तय की गई है। साथ ही कालाबाजारी व मनमाने दामों की स्थिति न बनें। इसलिए प्रशासन विशेष रूप से मुस्तैद रहकर नजर रखेगा।
5 किलो से ज्यादा सब्जी और दूध भी निरधारित मात्रा में ही ले सकेंगे
कलेक्टर ने बैठक के बाद साफ किया कि मंडी में निरधारित अवधि के दौरान पहुंचने वाले लोग किसी भय के कारण आवश्यकता से अधिक सामग्री क्रय करके हालात न बिगाड़े इसके लिए निरधारित किया गया है कि 5 किलो से अधिक सब्जी एक परिवार के लिए क्रय की जा सकेगी। इसी तरह दूध के लिए भी मानक तय किया गया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि थोक सब्जी मंडी में पहले निरधारित अवधि के दौरान खेरीज सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदेंगे और इसके बाद इसी निरधारित 7 से 11 बजे की अवधि में विक्रय कर सकेंगे। फिलहाल राशन की दुकानों को लेकर प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
इधर सभी बसें भी 31 तक बंद
अंर्तराज्यीय बसों का संचालन जहां पहले ही बंद कर दिया गया था वहीं जिले के भीतर व आसपास के जिलों तक संचालित बसों का संचालन भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा छोटे रूटों पर चलने वाले मैजिक व अन्य वाहन भी संचालित नहीं होंगे। बता दें कि रेलगाड़ियों का संचालन रेल मंत्रालय ने रविवार को आदेश जारी कर पहले ही बंद कर दिया है। इधर धारा 144 भी जिले में पहले ही 6 अप्रैल तक लगी हुई है। ऐसे में बिना कारण लोग लॉक डाउन के दौरान ही नहीं बल्कि आगामी दिनों में भी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
इमरजेंसी में जिले से बाहर गए तो लेनी होगी अनुमति
यदि जिले के किसी सदस्य के रिश्तेदारी या परिचित में जिले के बाहर कोई इमरजेंसी या मौत हो जाती है तो जिले से बाहर जाने के लिए भी संबंधित को पहले एसपी को सूचना देनी होगी। जिसके बाद एसपी मामले की आवश्यकता को देखते हुए संबंधित जिले के एसपी को जानकारी देगा और उस वाहन के नंबर सहित वहां जाने वाले सदस्यों की पूरी जानकारी संबंधित जिले के पुलिस महकमें को दी जाएगी।
संदिग्ध रोगी निवास, पोस्टर किए घरों पर चस्पा
जिले में बाहर के प्रदेशों और विदेशों की यात्रा कर हाल ही में शिवपुरी पहुंचे लोगों को घरों में ही कोरेंटाईन रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीते रोज मुंबई से 300 से अधिक की संख्या में बैराड़ के डाबर पुरा व पुरानी शिवपुरी रेडलाइट एरिया में पहुंची बेड़िया समाज की युवतियों सहित महिलाओं व बाहर से आए ऐसे अन्य लोगों के घरों पर प्रशासन ने एक पोस्टर भी चस्पा कराया है जिस पर लिखा है संदिग्ध रोगी निवास कोविड 19 जिसमें रोगी व परिजनों के लिए व रिश्तेदारों व पड़ोंसियों के लिए निर्देश भी लिखे गए हैं।
बेमतलब निकले घर से तो पुलिस बरतेगी सख्ती
स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू के दौरान जहां पुलिस ने अतिरिक्त सख्ती नहीं बरती। वहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिस बेमतलब घरों से बाहर निकलकर सड़क पर तफरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी। एसपी राजेश चंदेल ने स्पष्ट कहा है कि लोग नियमों का पालन करें। घरों में ही रहें। जायज कारण होने पर ही घरों से निकलें। निर्धारित अवधि में सब्जी और दूध खरीदने भी आवश्यक हो तो ही जाएं। यदि बिना मतलब लोग सड़कों पर घूमने फिरने निकलते मिले तो पुलिस कर्फ्यू की तरह ही सख्ती से पेश आएगी।
सामान्य सर्दी जुकाम तो भी न निकले, घर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम
कलेक्टर ने यह भी साफ किया कि शहर हो या गांव यदि किसी के घर परिवार में किसी को सामान्य सर्दी जुकाम है तो भी वह घर से बाहर न निकलें। स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। टीम मौके पर पहुंचकर उपचार करेगी और यदि मरीज कोरोना का संदिग्ध पाया जाता है तो कोरेंटाईन किया जाएगा।
अफवाह फैलाई तो भेजा जाएगा जेल
सोशल साइट पर कोरोना को लेकर या इससे जुड़े किसी भी मामले को लेकर अफवाह फैलाई गई तो ऐसे लोगों पर साइबर टीम विशेष नजर रखे हुए हैं। चि-ति कर तत्काल न केवल कार्रवाई की जाएगी, बल्कि जेल भेजा जाएगा। कलेक्टर ने यह भी साफ किया कि फिलहाल शिवपुरी जिले में कोरोना का एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है। संदिग्ध मरीज दीपक शर्मा की रिपोर्ट सोमवार को आएगी। ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर जानकारी अधिकृत तौर पर साझा करेगा।
यह बोलीं कलेक्टर
कोरोना को लेकर बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। दो दिन लॉक डाउन किया है। इसमें लोगों को सब्जी और दूध मिलेगा। लॉक डाउन के दौरान लोग घरों के बाहर भी नहीं निकल सकेंगे।
अनुग्रहा पी, कलेक्टर शिवपुरी।