सिंधिया बोले-समस्याएं न सुनी जाएं तो ऐसी सरकार की जरूरत नहीं
शिवपुरी । जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में मंगलवार को करैरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के साथ कांग्रेस के मंत्रियों को भी निशाने पर ले लिया। मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के 28 मंत्रियों को मंत्रालय में कम बैठना चाहिए, गांव की चौपाल में ज्यादा बैठना चाहिए। सरकार के स्तर की समस्याएं ऊपर से सुनी जाएं, यदि ऐसा नहीं होता तो हमें ऐसी सरकार की कोई जरूरत नहीं।
सिंधिया ने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोगों की उपाधि तो है मंत्री की, लेकिन मंत्री नहीं सबसे बड़ी उपाधि होती है जिंदगी में जनसेवक की। आज मैं मंत्री नहीं हूं, न मैें सांसद हूं, लेकिन मैं एक जनसेवक आपका योद्धा हूं। जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका सिपाही रहूंगा। मैं एक-एक विधानसभा में जा रहा हूं। जनसुनवाई में बैठ रहा हूं, सभी को निर्देशित कर रहा हूं, सभी आवेदनों पर सुनवाई कर रहा हूं। इसी तरह मंत्रियों को भी जनता के बीच जाना चाहिए।
सरकार का खजाना आपके लिए
सिंधिया ने कहा कि सरकार का खजाना किसके लिए है, आपके लिए। चाहे सड़क हो, बिजली हो, चाहे ऋण माफी योजना हो, पेंशन भत्ता हो, बेरोजगारी भत्ता हो, नौजवानों की नौकरियों का सवाल हो, सड़क बनाने का काम हो, यह सब सरकार को करना चाहिए। कांग्रेस की सरकार आपके साथ समर्पित हैं। हर परेशानी, कठिनाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जब तक एक-एक किसान का ऋण माफ नहीं होगा, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। अधिकारियों को कह दिया है सभी की समस्या सुनें, निराकरण करें।
मंच पर नहीं दिल में बैठना
सिंधिया ने कहा कि सरकार का दायित्व मंच पर बैठना नहीं है, बल्कि आपके दिल में स्थान पाना है, तभी यह सफल सरकार होगी। किसान खुश तो सरकार को खुश होना चाहिए। सरकार का दायित्व है कि महिलाओं की सेवा, सरकार का दायित्व है पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति जनजाति की सेवा करना।
ग्वालियर चंबल अंचल में अभूतपूर्व विकास होना चाहिए
सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसी भी अंचल में ऐसे परिणाम नहीं आए, जैसे ग्वालियर चंबल अंचल में। आपने सिंधिया परिवार के मुखिया का सिर गर्व से ऊंचा किया है। मैंने यह निर्णय लिया है जब अभूतपूर्व परिणाम आए हैं तो इन 5 सालों में अभूतपूर्व विकास पूरे ग्वालियर अंचल संभाग में होना चाहिए।
भाजपा ने प्रदेश की तिजोरी को ही विदा कर दिया
भाजपा पर हमला बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि चुनाव के समय हमने कहा था कि सरकार बनेगी तो किसानों का ऋण माफ करेंगे। उस समय हमने कल्पना नहीं की थी कि क्या हाल राजस्व का होगा, क्या हाल शासन का होगा, वे बोले, भाजपा को तो आपने विदा कर दिया, लेकिन विदा होने से पहले भाजपा ने प्रदेश की तिजोरी को ही विदा कर दिया।