स्नातक (बीएससी/बीकॉम/बीए) तृतीय वर्ष मुख्य परीक्षा समय-सारिणी घोषित
दतिया। स्थानीय शासकीय पी.जी.महाविद्यालय में स्वशासी प्रणाली के अन्तर्गत स्नातक तृतीय वर्ष नियमित छात्र/छात्राओं (बी.एससी./बी.कॉम./बी.ए.) परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत बी.कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाऐं 18 मार्च से (प्रातः पाली 9ः00 से 12ः00) व बीए. तृतीय वर्ष की 18 मार्च से (अपरान्ह 2ः00 से 5ः00) की पालियों में सम्पन्ना होंगी जबकि बी.एससी.तृतीय वर्ष की परीक्षा 19 मार्च से (प्रातः पाली 9ः00 से 12ः00) में सम्पन्ना होगी।