सूदखोर से परेशान युवक पहुंचा थाने

सूदखोर से परेशान युवक पहुंचा थाने


शिवपुरी। सूदखोर से परेशान एक युवक ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित ने पीड़ित युवक को 15 प्रतिशत ब्याज पर कुछ रुपए दिए थे। उसके ऐवज में उसके मकान की नोटरी करा ली थी। उसके हस्ताक्षर युक्त खाली चेक भी उससे ले लिए थे।


अब सूदखोर उसके उस मकान को खाली कराने के लिए दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर पीड़ित युवक ने पुलिस की शरण ली और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। फिजिकल पुलिस ने उक्त सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ओमप्रकाश पुत्र काशीराम रजक निवासी संजय कॉलोनी ने पूर्व में आरोपित राजेश उर्फ टिंकल खटीक निवासी वन बिहार कॉलोनी से कुछ रुपए उधार लिए थे और रुपए देते समय आरोपित ने उसके मकान की नोटरी कराने के साथ उसके खाली चेक प्राप्त कर लिए थे। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने उसे 15 प्रतिशत ब्याज पर वह रुपए दिए जिसका ब्याज वह हर माह दे रहा था। मूलधन में भी उसने रुपए जमा कर दिए थे, लेकिन आरोपित लगातार उससे पूरे रुपएयों की मांग कर रहा था और उसने रुपए न देने पर उसके मकान को खाली करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली।