स्टेशनरी की दुकान में भर गया पानी, किताबें हो गईं गीली, थाने में की शिकायत

स्टेशनरी की दुकान में भर गया पानी, किताबें हो गईं गीली, थाने में की शिकायत


शिवपुरी। शहर के कोर्ट रोड स्थित स्टेशनरी की एक दुकान में पानी भर गया जिससे बड़ी कीमत की किताबें गीली हो गईं। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें आरोप लगाया है कि यह साजिश है और जानबूझकर छत में छेद कर पानी दुकान में भरा गया है जिससे उसका नुकसान हो गया है।


शहर के कोर्ट रोड पर अशोक स्टेशनरी दुकान संचालित है। रोजाना की तरह दुकानदार दुकान बंद करके गए थे। सुबह जब आए तो दुकान में पानी भरा मिला और छत से टपक भी रहा था। दुकान संचालक सतपाल जैन ने बताया कि वे रात को दुकान बढ़ाकर गए थे तब तक कोई बात नहीं हुई थी, लेकिन रात में मकान मालिक प्रद्युमन वर्मा ने छत में गड्ढा करके साजिशन पानी भर दिया जिससे उनका 40 लाख का नुकसान हो गया। दुकान में रखा स्टेशनरी और किताबें गीली हो गईं है जिससे उन्हें आर्थिक क्षति पहुंची है। दुकान दो हिस्सों में संचालित है उनका कहना है कि दोनों ही हिस्सों में पानी भर दिया गया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि वे 1974 से उक्त दुकान को संचालित करते हैं और समय-समय पर दुकान मालिक की मंशा अनुसार किराया भी बढ़ाते रहे हैं, बावजूद इसके उनका बर्ताव ठीक नहीं है और द्वेष भावना से दुकान में पानी भर दिया। इस मामले में कोतवाली टीआई बादामसिंह यादव का कहना है कि हमने मौका-मुआयना कराया है और कार्रवाई की जा रही है।