सुभाषपुरा के 7 गांवों में ओलों से 100 प्रतिशत नुकसान
शिवपुरी। रन्नाौद-नरवर इलाके में ओलों ने फसल बर्बाद कर दी। रविवार की देर रात सुभाषपुरा के 7 गांवों में ओलों का कहर इस कदर बरपा कि फसलें 100 प्रतिशत खराब हो गईं हैं। सुबह उजाला होते ही किसानों ने जो मंजर देखा, आंखों से आंसू बह निकले। मेहनत और भारी खर्चे के बाद उपजाई गई फसलें कुछ हरी-भरी थीं तो कुछ पककर तैयार हो गईं थीं। आधे घंटे 200 ग्राम से अधिक बजनी गिरे ओलों ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। सुभाषपुरा, इंदरगढ़, मजरागांव, नयागांव, लखनपुरा, सेंवड़ा का खारा, धौलागढ़ में गेहूं, चना, सरसों, जौ की फसलें पूरी तरह खेतों में बिछ गईं हैं। सूचना मिलने के बाद नेताओं ने गांवों का रूख किया। पटवारी और अमला सर्वे में जुट गया है।
पोहरी विधायक, पूर्व विधायक ने भी लिया ओला प्रभावित ग्रामों का जायजा
नरवर/पोहरी/बैराड़। ओलावृष्टि के बाद पीड़ित ग्रामीणों के बीच जहां वर्तमान विधायक सुरेश राठखेड़ा, केशवसिंह तोमर, एनपी शर्मा पहुंचे तो वहीं पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती भी किसानों की फसलों के नुकसान का मुआयना करने सोमवार को पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़, सुभाषपुरा, धौलागढ़, सेंवड़ा, कलोथरा, नयागांव, नाद, डोंगरी-बरखाड़ी व हिम्मतगढ़ में किसानों की गेहूं, चना, सरसों, मटर व प्याज की फसल का खेतों पर पहुंचकर जायजा लिया। किसानों का कहना था कि इस बार बेहतर उत्पादन की उम्मीद थी, लेकिन ओलो और बारिश ने सबकुछ तबाह कर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक भारती के साथ मंडल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड़, डॉ. मंगलसिंह धाकड़, पिट्ठराम आदिवासी, रामचंद्र कलोथरा, सुनील धाकड, गजेन्द्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
पोहरी विधायक राठखेड़ा भी पहुंचे गांवों में
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में पीड़ित किसानों के बीच पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा राजस्व अमले के साथ पहुंचे। किसानों का कहना था कि इस ओलावृष्टि ने क्षेत्र में खड़ी फसलों को 50 फीसदी से अधिक नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान राठखेड़ा ने पीड़ित किसानों से मिलकर फसलों का मुआयना किया। जहां हिम्मतगढ़ के एक किसान ने अपनी गेहूं की फसल में से ओले उठाकर विधायक को दिखाए। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि केशवसिंह तोमर ने बताया कि ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं गेहूं की फसल आंधी-पानी के कारण गिरकर चौपट हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी जाएगी। इस मौके पर विधायक के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनपी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह गुर्जर, राजस्व निरीक्षक गीता नरवरिया व पटवारी हेमलता वर्मा, कमलेश साहू, अंजना कोली, रितु गोडिया व दुष्यंत तोमर मौजूद थे।
नरवर में सौंपा ज्ञापन
जिले के नरवर, पोहरी और बैराड़ तहसील में रविवार रात तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि और बारिश से विधानसभा पोहरी और पोहरी सहित बैराड़ में दो दर्जन से अधिक गांवों में किसानों की फसलें तबाह हो गईं हैं। इस दौरान तकरीबन 3 हजार से अधिक किसानों की गेहूं, चना व सरसों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गईं हैं। इस संबंध में नरवर में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जंडेलसिंह गुर्जर की अगुआई में नरवर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, इसमें पीड़ित किसानों की फसलों का शीघ्र सर्वे कर समुचित मुआवजे का भुगतान किए जाने की मांग की गई।