तेहरान से लौटे महू के मेजर को गले में तकलीफ, पुणे भेजे सैंपल
इंदौर। एक साल से तेहरान में तैनात महू के एक मेजर के भारत लौटने के बाद तबीयत बिगड़ गई। सोमवार को स्वजन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। गले में तकलीफ की शिकायत के बाद महू अस्पताल से ही कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेकर पुणे लैब भेजे गए। आईडीएसपी प्रभारी डॉ. संतोष सिसोदिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के बाद टीम भेजी गई। मेजर 25 फरवरी को तेहरान से लौटे हैं। विभाग ने उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया है। स्वजन ने एहतियात के तौर पर सैंपल लेने की गुजारिश की थी। तीन दिन पहले इटली से लौटी युवती के सैंपल पुणे भेजे गए थे, जिसकी जांच नेगेटिव आई है।