रन्नाौद। थाना क्षेत्र के वेदमऊ पंचायत में खेत पर थ्रेसिंग कर रहे एक युवक की फंसकर मौत हो गई। रामकृष्ण पुत्र सोमा निवासी माधोपुर जो कि चंद्रप्रकाश पांडे के यहां पर मजदूरी से फसल निकालने के लिए गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब रामकृष्ण फसल निकाल रहा था तो उसके हाथ फंस गया और उसका पूरा शरीर थ्रेशर में फंस जाने से उसकी मौत हो गई। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने थ्रेशर को रोका और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत