ट्रैफिक पुलिस ने बैंकों के बाहर खड़ी बाइकों को जब्त किया

ट्रैफिक पुलिस ने बैंकों के बाहर खड़ी बाइकों को जब्त किया


भिंड। शहर में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस लश्कर रोड पर बैंकों के बाहर खड़े वाहनों को जब्त करने का अभियान चलाया बैंक के अंदर गए ग्राहक जब बाहर आए और अपनी बाइक यथास्थान पर खड़ी नहीं देखकर घबरा गए। इसके बाद वह ट्रैफिक थाने गए और 500 रुपए का जुर्माना भरकर बाइक छुड़ाकर लाए।


मालूम हो, कि शहर में लश्कर रोड पर बैंकों के बाहर पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बैंक के बाहर कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रहती है। सर्वाधिक स्थिति भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के बाहर होती है। ऐसे में यहां दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसलिए मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया।


2 घंटे चलाया अभियान


मंगलवार को ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार आदित्य मिश्रा टीम के साथ लश्कर रोड पर पहुंचे। यहां टीम ने भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सड़क पर खड़ी बाइकों को जब्त करना शुरू कर दिया। टीम ने बाइकों को लोडिंग में रखवाया और थाने लेकर आई। यहां जुर्माना के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान एएसआई गौरीशंकर यादव, दीपक पांडेय, अकील खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।