वीरांगना अवंती बाई का बलिदान दिवस मनाया

शिवपुरी। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 20 मार्च को 163 वां बलिदान दिवस मदकपुरा नरेन्द्रसिंह कमालपुर वाले के निवास पर मनाया गया। इसमें समाज के अनेक गतिविधियों पर चर्चा की गई। वर्तमान में चल रहा कोरोना से कैसे बचें, जिसके सुझाव पर भी चर्चा की गईं और समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा बचाव के उपाय बताए गए। 22 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश में जनसमर्थन में भी समर्थन सहयोग करें जिससे कोरोना नामक वायरस से बचाव किया जा सके। समाज के वरिष्ठजनों द्वारा रानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया। लोधी गीत लोधी गीत गाकर सुनाया गया। लोधी समाज द्वारा शिक्षा को ध्यान रखते हुए एक छात्रावास का निर्माण के लिए एक प्लॉट लेना है जिसके लिए उपस्थित समाज के सभी लोगों ने जमीन भी देखी बलिदान दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता फर्नीचर व्यवसाई नरेंद्र सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में मौजूद समाज के जिलाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह लोधी लोधी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष खलक सिंह लोधी, हरिओम नरवरिया, पार्षद रामवीर सिंह, अच्छेलाल सिंह, विक्रम सिंह, सूरत सिंह, रवी शंकर, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, रामेश्वर सिंह, आरके सिंह, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह, महेश सिंह, अरविंद सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे।