शिवपुरी। जैन समाज के लोगों ने भी आज कई घरों में विश्व शांति और कोरोना की समाप्ति के लिए हवन किए। इस दौरान विधि विधान के साथ हवन करने के लिए परिवार के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए और फिर हवन किया गया।
अमृतसर ट्रेन से भी आए लोग
शहर में एक मात्र ट्रेन इंदौर अमृतसर का संचालन आज भी हुआ। ग्वालियर से चलकर शिवपुरी स्टेशन पर पांच बजे यह ट्रेन आई जिसमें कई यात्री शिवपुरी पहुंचे। स्टेशन प्रबंधक उमेश मिश्रा ने बताया कि रेलों का संचालन बंद होने के संबंध में आदेश की प्रतीक्षा है लेकिन यह तय है कि हमने स्टेशन से किसी भी यात्री को टिकट देना अगले आदेश तक बंद कर दिया है। कोई यात्री यदि स्टेशन आएगा तो उसे कहीं भी जाने के लिए टिकट नहीं मिल सकेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्टेशन न आएं।