व्यापमं आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग

व्यापमं आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग


दतिया। युवा अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को एसपी अमन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द ही व्यापम मामले में आरोपित डॉक्टर अमित यादव को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उक्त मामले को लेकर जयेंद्र सोमवंशी ने कहा कि आरोपित मामले रफा दफा करने की कोशिशें कर रहा है। उन्होंने कहा कि ड़ीन डॉ राजेश गौर के संरक्षण में डॉ. अमित यादव दतिया मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं। उसके ऊपर व्यापम में फर्जी तरीका अपना कर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में प्रवेश लिया गया था। उसके ऊपर इसी विषय में एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही थी। अभी अभी सीबीआई द्वारा भी चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, तभी से वह फरार चल रहा है। डॉ. अमित यादव कई बार अदालत के दरवाजे जमानत के लिए खटका चुका है परंतु हर बार उसकी कोशिश असफल हुई है। इसलिए आरोपित तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन देते समय युवा अधिवक्ता संघ के रामनरेश दांगी, वीर सिंह दांगी, अजय गुर्जर, अनुज बुंदेला, अभिषेक ककोरिया , ब्रजेश नागार्च, अजय विश्कर्मा, नवल पाल, शिशिर खरे, अरुण अहिरवार आदि मौके पर मौजूद रहे।