युवा कांग्रेस चुनाव के लिए बैठक, सिर्फ 10 दावेदार पहुंचे
इंदौर । युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर मंगलवार को गांधी भवन में बैठक हुई। संगठन की ओर से जिले के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए सैयद तनवीर अहमद बैठक लेने पहुंचे, लेकिन बमुश्किल 10 दावेदार अपने समर्थकों के साथ बैठक में शामिल हुए। चुनाव अधिकारी ने प्रक्रिया की जानकारी दी।
बैठक में अहमद ने कहा कि तीन मार्च से स्क्रूटनी (सूक्ष्म परीक्षण) और सदस्यता सूची में सुधार का काम शुरू होगा जो छह मार्च तक चलेगा। इसके बाद नामांकन से लेकर चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया होगी। चुनाव अधिकारी ने साफ किया कि वोटिंग एंड्राइड मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ही की जा सकेगी। दावेदारों ने स्क्रूटनी और होल्ड किए गए सदस्यों के बारे में सवाल किए। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक मोबाइल से पांच वोट डल सकेंगे। हालांकि वोटर की सेल्फी भी वोट के साथ पहुंचाना जरूरी होगा। बैठक में दावेदारों की कम उपस्थिति पर अहमद का कहना था कि बैठक सिर्फ निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए बुलाई गई थी। इसमें कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया गया था। हो सकता है कि कई दावेदारों को पहले प्रक्रिया पता हो, इसलिए बैठक में नहीं शामिल हुए।