युवा शिक्षा हासिल करने के साथ सेवा के लिए भी रहें तत्पर
ग्वालियर । युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ समाज के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। इससे उनका व्यक्तित्व का विकास होगा। स्वयंसेवकों द्वारा 7 दिन तक त्याग और तपस्या कर समाज के लोगों के बीच रहकर कार्य करने का मौका मिला। यह अनुभव उनके जीवन के खाते में जुड़ेगा। यह कहना था उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक एमआर कौशल का। वे सोमवार को माधव विधि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा पड़ाव स्थित गायत्री नगर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुंटे और माधव विधि महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष प्रवीण नेवासकर उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि कुंटे ने कहा कि सभी स्वयंसेवक शिविर में सीखी हुई बातों पर अलम कर जीवन में हमेशा परोपकार के लिए तैयार रहें। प्रवीण नेवास्कर ने कहा कि स्वयंसेवक हमेशा जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति पांडे ने शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डॉ. नीति पांडे ने कहा कि कोई भी कार्य केवल प्रमाण पत्र के लिए ही नहीं होना चाहिए, बल्कि उसका उददेश्य समाजसेवा होनी चाहिए।
अंतिम दिन ये विजेता हुए पुरस्कार
वाद- विवाद प्रतियोगिता
प्रथम-रश्मि शर्मा
द्वितीय-सृष्टि दुबे
तृतीय-स्वाति राठौर ।
चित्रकला
प्रथम-सृष्टि दुबे
द्वितीय-रिया सिंह
तृतीय-स्वाति राठौर
एकल नृत्य
प्रथम-रागिनी शर्मा
द्वितीय-अंजलि शाक्य
तृतीय सृष्टि दुबे
(इन सभी विजेताओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र प्रदान किए)