युवक के साथ की मारपीट, चार पर केस दर्ज

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के तहत एक युवक के साथ विवाद के चलते चार लोगों ने मारपीट कर दी। लच्छी पुत्र लालाराम कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा ने बताया कि 20 मार्च को रात के समय वह मुस्ताक खान की दुकान के सामने से जा रहा था, तभी उसी गांव के रहने वाले अवला मुसलमान, रहमान खान, मिन्नाू खान, नक्को खां आ गए और विवाद करने लगे। जब कारण पूछा तो गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।