शिवपुरी / बुधवार की रात सड़क हादसे के बाद ट्रक में आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। जिसमें तीन मृतक शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। जिनमें दाे सिरसौद और एक काली पहाड़ी गांव का है। परिजन गुरुवार की देर शाम तीनों के शव लेकर लौटे और सिरसौद में दो लोगों की एक साथ अंत्येष्टि की गई। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचे तो यहां शवों को देख वे बेसुध हो गए। लाशों पर चिपकी कपड़ों की चिंदी और हाथ के कड़े-अंगूठी से मृतकों की पहचान की गई। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी का ट्रक क्रमांक एमपी09एचएच6409 अंगूर भरकर जा रहा था। शाजापुर के पास मुर्गियों से भरे ट्रक में टक्कर के बाद आग लग गई। ट्रक में सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के मृतकों की तुरंत शिनाख्त नहीं हाे सकी। दूसरे दिन गाड़ी मालिक मुकेश शुक्ला स्टाफ व मृतकों के परिजनों के साथ शाजापुर अस्पताल पहुंचे। बाद में परिजन ने मृतकों की पहचान शिशुपाल पुत्र काशीराम निवासी सिरसौद थाना अमोला जिला शिवपुरी और संदीप पुत्र दौलतराम निवासी सिरसौद और विनोद पुत्र प्रागीलाल यादव निवासी खड़पुरा शिवपुरी के रूप में की। हादसे में उत्तराखंड के अमरोहा निवासी मोहम्मद अफजल नामक एक मजदूर भी था। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शाम 7.30 बजे शव लेकर आए और अंत्येष्टि की।
विनोद के कपड़े और कड़े से हुई पहचान
मृतक विनोद के बड़े भाई सियाशरण यादव अपने भाई का शव देखकर सहम गया। खुद का संभाला और शवों को देखना शुरू किया तो दूसरे नंबर पर रखे शव के हाथ में कड़ा व अंगूठी दिखी। आंखों से आंसू निकल आए। सियाशरण ने बताया कि कड़े के अलावा विनोद का लाइसेंस भी गाड़ी से ही मिला। वहीं संदीप के भाई कुलदीप शिवहरे ने बताया कि शव की पहचान जैसा तो कुछ बचा ही नहीं था। लाश पर कपड़ों के नाम पर चिथड़े थे, जिससे शिनाख्त कर पाए।
कपड़ों की चिंदी और कड़े-अंगूठी से हुई अपनों की पहचान; दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन युवक जिंदा जले गए थे